गोरखपुर। 23 जनवरी। उप्र मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन सम्बद्ध सीटू ने राज्यव्यापी आवाहन के क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रधान मंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
यूपीएमएसआरए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रांतीय कमेटी ने चारो श्रम कानूनों को समाप्त किये जाने सहित तीनो कृषि कानून वापस लिए जाने, निजीकरण बंद करने, प्रस्तावित बिजली कानून2020 वापस लेने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रत्येक माह ज्ञापन देने का आवाहन किया है। संगठन नियमित तौर पर प्रत्येक माह सरकार को याद दिलाये जाने का कार्य कर रहा है।
संगठन के सचिव अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि 15 मांगो में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन की मांगों सहित 05 मांगे एफएमआरआई की है। जिसमे ईएसपीई एक्ट 1976 के दायरे में सभी ग्रेड को लाये जाने सहित , ऑन लाइन दवाओं की बिक्री पर रोक ,दवाइयों पर से जीएसटी हटाये जाने की मांग शामिल है
कार्यक्रम में विनय कुमार गुप्ता, मनोज भल्ला, दिलीप सिंह, अशोक कुमार, अरविंद पाण्डेय, प्रवीण द्विवेदी आदि साथी शामिल रहे।