वोटर लिस्ट से 200 लोगों के नाम काटे जाने की शिकायत लेकर विपिन सिंह के पास पहुंचे ग्रामीण
गोरखपुर । वोटर लिस्ट से 200 लोगों के नाम काटे जाने के विरोध में ग्राम छितौना के ग्रामीणों ने आज ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के आवास पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा ।
विधायक से मुलाकात के बाद ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे ग्रामीणों का कहना था कि विधायक ने हमारी समस्याएं सुनी व जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिया है।
दरअसल खोराबार ब्लॉक के छितौना ग्राम प्रधान के खिलाफ आज गांव के 50 लोगों ने ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के आवास पहुंचकर शिकायत की निर्वाचन सूची से नाम काटने वाले अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि खोराबार क्षेत्र के एक छितौना हैं जहां के ग्राम प्रधान द्वारा किसी भी तरह का कार्य नही होने देता है। वहां के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आ जाएं हैं कुछ लोगों के वोटर लिस्ट से नाम भी कट गए हैं इनकी समस्याओं को लेकर जिलाअधिकारी को तत्काल फोन किया है और इस समस्याओं को अवगत करा कर समस्याओं को निस्तारण करने को कहा है।