स्वयंसिद्ध-2021 : के अंतर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किसान बिल पर रखे अपने विचार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा आयोजित हो रहे स्वयंसिद्ध-2021 के चौथे दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्रो. मनवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अंदर की प्रतिभा को दिखाने का अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा चलाये जा रहे स्वयंसिद्ध 2021 एक अच्छा मंच हैं। आगे उन्होंने कहा कि परिषद निर्धारित सामाजिक विषयों द्वारा पर विचार प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाना सराहनीय है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामना दी और उनका उत्साहवर्धन किया।
स्वयंसिद्ध 2021 कार्यक्रम के संयोजक सौरभ गौड़ ने बताया कि आज की भाषण प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गो में संपन्न हुई जिसमे कुल 115 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने 'कोरोना: चुनौतियां एवं अवसर' एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा 'किसान बिल' पर अपने विचार प्रस्तुत किये। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रवक्ता व साहित्य परिषद के संयोजक संजय सिंह एवं हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर मंत्री प्रभात राय, सूरज मौर्य, शक्ति सिंह,आयुष्मान श्रीवास्तव,संजीव त्रिपाठी, प्रतीक सिंह, अनुराग मिश्रा,प्रशांत,अंशज परिहार,आयुष तिवारी, अर्पित कसौधन, अनुभव शाही, अपर्णा गांधी, अनामिका श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, बिट्टू नायक आदि लोग उपस्थित रहे।