स्टेट बैंक सामाजिक सरोकार से संबन्धित कार्यों में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा गोरखपुर प्रांगण में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुये स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय गोरखपुर के उप महाप्रबंधक श्री पी सी बरोड़ ने कहा कि रक्तदान से बेहतर और कोई दान नहीं इसलिए हमें वर्ष में हम से कम एक बार रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से हर वर्ष रक्तदान करते हैं और अबतक अपने वो 61 बार रक्तदान कर चुके हैं परंतु उन्हें आज तक कोई समस्या नहीं आई है। बैंक की ओर से वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। अभी 16 जनवरी को ही शहर में रक्त की कमी को देखते हुये बैंक के तारामंडल स्थित प्रशासनिक कार्यालय, गोरखपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 56 बैंककर्मियों ने रक्त दान किया था। आज आयोजित में 45 स्टेट बैंक कर्मियों ने रक्तदान कर महादानी बनने का श्रेय प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मयंक शेखर ठाकुर, श्री संजय कुमार जायसवाल, श्री संदीप सिंह पंवार,सहायक महाप्रबंधक श्री बिनोद कुमार, श्री बी.पी त्रिपाठी,श्री जितेंद्र कुमार, श्री संजय कालरा, अमित कुमार श्रीवास्तव के अलावा बैंक की मुख्य शाखा के साहायक महा प्रबन्धक श्री प्रसून कुमार के नेतृत्व में इंद्रजीत चौधरी,अभिषेक सिंह, रंजय कुमार हिमांशु विश्वकर्मा, मनोज कुमार, संतोष कुमार राय सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान सुनिश्चित किया।
यह रक्तदान शिविर रक्त कोष, नेहरू चिकित्सालय,बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर की ओर से डॉ राजेश राय के नेतृत्व में डॉ धर्मेन्द्र, सुश्री मीनाक्षी मिश्रा, श्री विनय पाण्डेय, श्री अभिषेक, समशे आलम,अखिलेश, प्रदीप कनौजिया सहित रक्तकोष की एक टीम द्वारा आयोजित किया गया।