72वें गणतंत्र दिवस पर चरगांवा ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने किया ध्वजारोहण, दी बधाई
गणतंत्र दिवस देश भर में पूरे उत्साह और उमंग से मनाया गया। लाल किला से लेकर देश के कोने कोने में झंडा फहरा कर देश की एकता और अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने की कसम दोहराया गया। 26 जनवरी को गोरखपुर के चरगांवा ब्लाक पर भी झंडा रोहड़ कर कार्यक्रम आयोजन किया गया। चरगांवा ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने झंडा फहरा कर सलामी दी।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिया साथ ही कहा 26 जनवरी भारत का राष्ट्रीय पर्व है, 26 जनवरी को भारत का हर नागरिक अपने राष्ट्र के प्रति तिरंगा फहराया कर गणतंत्र दिवस मनाता है।
इस अवसर पर नागरिक अपने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेता है।
अपने संदेश में चरगांवा ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में चरगांवा ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।