केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स ने टाईब्रेक रूल से जीता मंडल फुटबॉल का खिताब
टाई ब्रेक रूल से केंद्रीय विद्यालय ने 3-1 से नीना थापा को हराया
गोरखपुर । सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के मैदान पर चल रहे कम नक आउट आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स बनाम नीना थापा के मध्य खेला गया। निर्धारित अवधि में दोनों टीमें संघर्षपूर्ण मुकाबले के बावजूद 0-0 बराबर रही। अंत में टाई ब्रेकर रूल लागू किया गया, जिसके अंतर्गत दोनों टीमों को पांच-पांच पेनल्टी शूटआउट मिला। जिसमें केंद्रीय विद्यालय वायुसेना 3-1 से मैच जीतकर विजेता टॉफी पर कब्जा किया।
इस मैच के के निर्णायक संजय साहनी, सुल्तान अली, विकास तथा टेक्निकल टेबल पर रत्न सिंह रहे। मैच प्रारंभ के पूर्व मुख्य अतिथि गणेश शंकर पांडे पूर्व सभापति को गौतम सरकार तथा विशिष्ट अतिथि सेंट एंड्रयूज स्कूल के प्रधानाचार्य डेविड सिरिल को मनु प्रकाश छेत्री प्रतियोगिता के चेयरमैन प्रोफेसर जेवियार मारिया राज को संजय सहानी ने बैच लगाकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। अंत में विजेता और उप विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि डेविड सिरिल और उपेंद्र मणि तिवारी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों में गुलाम सरवर, सीपी गुप्ता, मोहम्मद शाहिद, धर्मेंद्र, संजय चौहान, सुहेल अहमद, उदय नारायण राय, अरविंद सिंह, रघुनाथ मिश्रा, देवेंद्र त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र कश्यप, मिथुन विश्वास, नसरीन बानो सहित खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे ।