मूल्य व्यवस्थाओं को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारियों की बैठक
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने आज कर्मचारियों के साथ मीटिंग किया कर्मचारियों ने बताया की सभी जोनल रेलवे पर ऑफीसर रेस्ट हाउस ऑनलाइन बुक करने की व्यवस्था की जा रही है । पूर्वोत्तर रेलवे के सभी कर्मचारियों ने बहुत से जगहों से पी आर के यस महामंत्री को फोन करके और मीटिंग में बताया कि भारतीय रेलवे पर हम लोग जहां जाते हैं कर्मचारी रेस्ट हाउस और हॉलिडे होम मैनुअली बुक कराने के लिए बहुत ही दिक्कत उठानी पड़ती है इस नाते कर्मचारियों की सुविधा और कर्मचारी के परिवार की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे पर कर्मचारी रेस्ट हाउस और हॉलिडे होम को भी ऑनलाइन बुकिंग से किया जाए महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ विनोद राय ने आश्वासन दिया निश्चित रूप से इस काम को कराया जाएगा महाप्रबंधक के संज्ञान में ले आया जाएगा और जरूरत पड़ी तो भारतीय रेलवे के लिए एनएफआईआर और रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर के कराया जाएगा मीटिंग में एके सिंह संयुक्त महामंत्री डीके तिवारी संगठन मंत्री देवेंद्र प्रताप यादव संगठन मंत्री रामकृपाल शर्मा सहायक मंत्री ओपी सिंह सहायक मंत्री मनोज द्विवेदी कोषाध्यक्ष देवेश सिंह अंशुमन पाठक विक्रम जी बीएन राय अनिल द्विवेदी अजय त्रिपाठी एससी अवस्थी एके शुक्ला कौशल कुमार जी राकेश श्रीवास्तव आरपी भट्ट कमलेश्वर जी वैभव श्रीवास्तव राजेश कुमार सत्येंद्र सिंह शैलेश सिंह राजेश सिंह सीके सिंघानिया और बहुत से कर्मचारी उपस्थित थे मीटिंग में अनवर अली और अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा जी ने कर्मचारियों को समस्याएं उठाने के लिए महामंत्री को सराहा की लगातार कार्यक्रम करके कर्मचारियों की समस्या हल किया जा रहा है पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की तरफ से इसके लिए रेल कर्मचारियों को आ कोश्वासन दिया कि मिलजुलकर के रेल को बचाने का काम किया जाएगा , महामंत्री विनोद राय ने कहा हर हाल में कर्मचारियों की समस्याओं का दूर कराने के लिए मैं संकल्प लिया हूं और उनकी समस्याओं को हल करवाता रहूंगा।