राष्ट्र मंदिर निर्माण में नगर आयुक्त ने किया निधि समर्पण
गोरखपुर । अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत गोरखपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक लाख रुपए की समर्पण राशि विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया।
वही शंकर नेत्रालय दाऊदपुर के डॉ0 आशुतोष शुक्ला व डॉ0 अनिता शुक्ला ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए की समर्पण राशि मन्दिर निर्माण हेतु समर्पित किया।।
इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला,महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता,भाजपा नेता अच्युतानन्द शाही व पुनीत पांडेय मौजूद रहे।।