शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री अमर तुलस्यान ने एक करोड़ बावन लाख रुपए,गैलेंट इस्पात के मालिक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने एक करोड़ रुपए,गीडा स्थित आई जी एल कम्पनी की तरफ से एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए व प्रसिद्ध व्यवसायी अशोक जालान ने एक करोड़ रुपए व ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने 1 लाख 21 के दो धन राशि चेक की समर्पित की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय, व प्रान्त प्रचारक सुभाष की उपस्थिति में प्रदान किया।।