गोरखपुर । साहसी वीरों के सम्मान में सदैव ऊर्जा प्रज्वलित करने के उद्देश्य से जागरूक गोरखपुर (जागो) फाउंडेशन सदैव तत्पर रहा है। इस क्रम में जागरूक गोरखपुर फाउंडेशन के निर्देशन में जागरूक गोरखपुर अग्निरक्षक सम्मान 2021 समारोह का आयोजन शुक्रवार 12 फरवरी को सुबह 10:00 बजे अग्निशमन केंद्र गोलघर गोरखपुर में प्रस्तावित की गई है। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद गोरखपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि देश दीपक श्रीवास्तव व डॉक्टर मनोज जयसवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न होना है।
गौरतलब है कि बीते 22 जनवरी को रात्रि में गोलघर, कालीमंदिर के पास बेयरिंग हाउस दुकान में एक भीषण अग्नि दुर्घटना हुई थीं।
जिसे बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग के पाँच (5) कर्मचारी झुलस गयें थें। तत्पश्चात अस्पताल में लम्बे अवधी तक उपचार के उपरांत जागरूक गोरखपुर (जागो) फाउंडेशन इन सभी कर्मचारियों के, खतरों से लड़ने की साहस व जज्बा को सलाम करते हुए। सम्मान सामारोह का आयोजन कर सम्मानित करेगा