गोरखपुर । आज "जागरुक गोरखपुर" (जागो) फाउंडेशन संस्था द्वारा अग्नि शमन केन्द्र गोलघर, गोरखपुर में
"जागरूक गोरखपुर अग्नि रक्षक" सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जनपद गोरखपुर के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी (CFO) देवेन्द्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि जागरूक गोरखपुर संस्था के संरक्षक देश दीपक श्रीवास्तव तथा डॉ० मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों 22 जनवरी को रात्रि में काली मंदिर के पास स्थित बेयरिंग की दुकान में एक भीषण अग्नि दुर्घटना हुई थी। जिसे बुझाने के दौरान पांच अग्नि शमन कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए झुलस गए थे । आज इन्हें के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अग्नि रक्षक निर्भय राय, अग्नि रक्षक बृजेश सिंह, अग्नि रक्षक आशीष नंदन सिंह, अग्नि रक्षक नरेन्द्र नाथ पाठक, व अग्नि रक्षक सत्यवान सिंह को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों
"जागरूक गोरखपुर अग्नि रक्षक सम्मान- 2021" का सम्मानपत्र दिया गया।
*अग्नि रक्षक वीरों को सम्मानित किया गया*
CFO गोरखपुर देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की हमारे जवान हर पल किसी भी आपदा, घटना व दुर्घटना से लड़ने के लिए फायर ब्रिगेड के सभी कर्मचारी मुस्तैद रहते है, फ़ोन द्वारा आग की सूचना मिलते ही घंटी बजाई जाती है, और बिना किसी देरी के फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल के लिए निकाल दी जाती है, कर्मचारियों के लिए मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहता हूँ, आज सम्मानित हुए सभी फायर फाइटर को मेरी तरफ से शुभकामनाये।
विशिष्ट अतिथि अमित पटेल ने कहा की जागरूक गोरखपुर ( जागो ) फाउंडेशन नित नए नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला गोरखपुर की एकमात्र ऐसी संस्था है जो ऐसे फायर स्टेशन कर्मचारियों को सम्मानित कर रही है, उनका हौसला बढ़ा रही है, वैसे तो संस्था द्वारा अनेको कार्यक्रम आयोजित होते रहते है, जिसमे से आज का कार्यक्रम सराहनीय है।
जागरूक गोरखपुर (जागो) फाउंडेशसन इन सभी अग्निरक्षक जवानों को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। इस सम्मान के माध्यम से जागरूक गोरखपुर संस्था खतरों के खिलाड़ी सभी अग्निरक्षक जवानों के साहस व जज्बा को सलाम करने का कार्य किया हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रणजीत सिंह, जागरूक गोरखपुर संस्था के संचालक अमित सिंह पटेल, फायर विभाग के प्रेमचंद सिंह, अभिषेक सिंह, रितेश राठ़ौर, अफरोज आलम खाँ, बसंत नारायण सिंह राघवेन्द्र शाही, जयप्रकाश गुप्ता, रामानुज यादव, अनिल सिंह, हरेन्द्र बैठ़ा व शम्भू सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहें।।