दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को मुख्यमंत्री का जनपद में होगा आगमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर आएंगे। सीएम के दोपहर बाद आगमन की उम्मीद है। संभावना है कि मुख्यमंत्री स्पोर्ट्स कॉलेज रोड स्थित निजी अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे। मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गुरुवार को चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उनके सुबह 10 बजे चौरीचौरा पहुंचने की उम्मीद है। पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को गोरखपुर आना था लेकिन अब वे गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम में लखनऊ से ही वर्चुअल आयोजन से जुड़ेंगी। मंगलवार की देर शाम तक उनके लखनऊ से ही चार फरवरी की सुबह शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में जुड़ने की सूचना मिली।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खबर लिखे जाने तक कोई प्रोटोकाल नहीं मिला था।
लेकिन जानकारी के मुताबिक वंदे मातरम गायन का वीडियो अपलोड कर गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकार्ड दर्ज कराने की मुहीम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल से ही वंदे मातरम का गायन करेंगे जिसका वीडिया ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।