गोरखपुर । पाली ब्लॉक के बूथ संख्या-20, ग्राम विड़ार तथा सहजनवा के बूथ संख्या 177 बनगांवा में पं दीनदयाल उपाध्याय कि पुण्यतिथि "समर्पण दिवस "के रूप मे मनाया गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सह संगठन मंत्री भवानी सिंह ने पुष्पांजलि करने के पश्चात कार्यकर्ताओं से परिचय व संवाद करते हुए कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय का सपना मोदी व योगी पूरा कर रहे हैंl 34 करोड़ लोगों का जन-धन खाता खोला गयाl करोड़ों लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गयाl प्रधानमंत्री निःशुल्क आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, गैस सिलिण्डर-चूल्हा, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि जैसी लोकप्रिय योजनाओं से करोड़ों परिवारों के जीवन स्तर में सम्मानजनक परिवर्तन आया हैl
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि सभी विपक्षी दल अपने-अपने परिवारों तक सीमित हैं, केवल भाजपा ही कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, यहाँ सभी कार्यकर्ताओं को समान अधिकार व अवसर प्राप्त होता हैl कार्यकर्ता अपने आसपास स्वच्छता, सेवा व शिक्षा की गतिविधियों को संचालित करें ये पं दीनदयाल उपाध्याय जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम का अध्यक्षता विडा़र में बूथ अध्यक्ष जीतेन्द्र मोहन सिंह व बनगांवा में बूथ अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रताप सिंह ने किया तथा संचालन जिला महामंत्री ब्रह्मानन्द शुक्ल ने किया l उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सबल सिंह पालीवाल मण्डल अध्यक्ष पाली शिवचरन प्रसाद,मण्डल अध्यक्ष सहजनवां नरेन्द्र कुमार शुक्ल महामंत्री विजय कुमार मिश्र,मण्डल उपाध्यक्ष संजय शुक्ल,ऋषभ पाण्डेय,राम प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, सूर्यनाथ विश्वकर्मा,महेन्द्र निषाद, विजय बहादुर सिंह, अवधेश साहनी, राम सजन सिंह,विष्णु सिंह, वेद प्रकाश यादव, बूथ समित के पदाधिकारी, सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
Social Plugin