वन्य जीव जंतु का हुआ आगमन मार्च में होगा गोरखपुर चिड़िया घर का उद्घाटन
गोरखपुर : शहीद अशफाक उल्ला खी प्राणि उद्यान गोरखपुर में वन्य जीवों के अभिवहन की प्रथम चरण के अन्तर्गत आज डॉ योगेश प्रताप सिंह पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ से एक मादा बाधिन , एक मादा तेन्दुआ , 01 नर व 01 मादा ( कुल 02 ) सेही तथा घडियाल पुर्नवास केन्द्र , उ 0 प्र 0 लखनऊ से 00 टर्टल का अभिवहन पूर्ण किया गया ।
अभिवहन की प्रक्रिया डा 0 एच 0 राजा मोहन , निदेशक , प्राणि उद्यान गोरखपुर डा ० आर 0 के 0 सिंह , पशु चिकित्साधिकारी , पशुपालन विभाग के निर्देशन में सफलतापूर्वक पूर्ण की गयी ।
तत्पश्चात वन्य प्राणियों को उनके सम्बन्धित बाड़े के काल में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण , नई दिल्ली की गाइड लाइन के अनुसार क्वैरेन्टाइन में रखा गया है ।
वन्य प्राणियों को काल में छोडते समय उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त श्री संजय कुमार मल्ल . उप प्रभागीय वनाधिकारी , प्राणि उद्यान गोरखपुर , श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव , प्रशासनिक अधिकारी , श्री अजय कुमार तिवारी उपराजिक , श्री चन्द्रभूषण पासवान , उपराजिक , श्री रोहित सिंह वन दरोगा ,
श्री शैलेश कुमार गुप्ता , वन्य जीव रक्षक , श्री नीरज सिंह , वन्य जीव रक्षक सहित अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।