विश्व कैंसर दिवस पर स्लम एरिया मे संस्था के लोगों द्वारा कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। बाला फाउंडेशन के द्वारा दिल्ली स्थित स्लम एरिया में गरीब निर्धन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक व सशक्त बनाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास करती रहती है इसी क्रम में कैंसर दिवस पर बच्चों के साथ -साथ उनके माता पिता को भी कैंसर जैसी घातक बीमारी पर चर्चा कर जागरूक किया गया | कैंसर का नाम सुनते ही हमारे दिमाग़ में डर पैदा हो जाता है और यही डर इसकी दवा का काम करना शुरू कर देता है...
बाला फाउंडेशन की अध्यक्ष शशि ने जानकारी देते हुए बताया कि 2017 से 2020 के दौरान मैं बहुत से कैंसर पेशेंट से मिली उनका दर्द समझना आसान नहीं....
वही सरकारी अस्पताल में डॉक्टर खाई में खुद कूद जाने वाला इलाज देते है| एक और कैंसर पेशेंट बीमारी से मरते है तो दूसरी ओर डॉक्टर के लापरवाही इलाज से...
कहानी बहुत है पर शब्दो में कहना मुश्किल.....इसीलिए बाला फाउंडेशन की और से पहला कैंसर जागरूक अभियान चलाया गया जहाँ महिलाओ और बच्चों ने भाग लिया| आप भी हमारे साथ अपनी स्टोरी शेयर कर सकते है...
आप हमें inbox करे 😊
#bala #balafoundation #foundation #balastory #story #harkeshnagar #slum #delhislum #education #worldcancerday #cancerday #cancer #govthospital #hospital