नेहरू पार्क के बाउंड्री से सटे अवैध अतिक्रमण को प्रवर्तन दल की टीम ने कराया कब्जा मुक्त
गोरखपुर। प्रवर्तन दल की टीम ने सूचना मिलने पर राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी नेहरू पार्क के बाउंड्री से सटे वर्षों से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर राम विजयपाल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नेहरू पार्क के बाउंड्री से सटे कई लोगों ने वहां पर झोपड़पट्टी डालकर वर्षों से रह रहे थे और कुछ लोग तो पार्क के पीछे पश्चिमी दीवाल से सटे अवैध रूप से गौशाला भी चला रहे थे ।
जिन्हें बार-बार मना करने और चेतावनी देने के बाद भी जब नहीं माने तो आज प्रवर्तन दल प्रभारी करने सीपी सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही साथ अवैध रूप से गौशाला चला रहे व्यक्ति पर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि सेनेटरी इंस्पेक्टर को जब अतिक्रमण की जानकारी हुई तो उन्होंने नगर आयुक्त को अतिक्रमण के बारे में जानकारी दिया उसके बाद नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्रवर्तन दल की टीम ने आज यहां अभियान चलाकर पार्क को सुंदर बनाने के लिए आसपास से अवैध कब्जा हटवा दिया है कब्जा हटाया जाने के बाद सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा यहां की साफ सफाई की जाएगी।