आज गोरखपुर में एक अनूठा समर्पण देखने को मिला।।जीवनसाथी के डोर में बंधने जा रहे नवदम्पत्ति ने राममंदिर में अपना समर्पण दिया।। भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल की भतीजी सुषमा शुक्ला व अधिशासी अधिकारी अभिजीत त्रिपाठी ने अपने सगाई के अवसर पर एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की समर्पण राशि राममंदिर निर्माण हेतु समर्पित करते हुए जीवन की नई पारी का में प्रवेश किया।।शहर के मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में आयोजित रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में नवदपत्ति ने अपना समर्पण प्रांत प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में समर्पित किया।।इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता,पुनीत पांडेय,डॉ0 दिलीप मणि आदि उपस्थित रहे।।
पहले श्रीराममंदिर निर्माण में किया निधि समर्पण, फिर रचाई शादी
February 22, 2021
0
गोरखपुर । अयोध्या में भगवान श्रीराम के बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में सर्व समाज बढ़ चढ़ कर श्रद्धा अनुरूप अपना समर्पण कर रहे।।
Tags