*सेकंडों की संख्या में युवाओं ने शान्ति मार्च निकालकर दिया पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
*गोरखपुर*/ सूरज शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा के पास पुलवामा शहीदों के सम्मान में शान्ति मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा एवं शान्ति मार्च करके कॉलोनी के सैकड़ों युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सूरज शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ एवं सीमा सुरक्षा बल समेत विभिन्न पैरा मिलिट्री के जवान मुस्तैदी से देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ सीमाओं पर चौकसी करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगा देते हैं, परन्तु उन्हें जो सम्मान व लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिलता है।
इस दौरान सूरज शर्मा के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या मे लोगो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा के पास पुलवामा हमले में शाहिद सैनिको को श्रद्धांजलि दी। व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर राकेश मिश्रा रामसिंह चौरसिया जी के उपाध्याय राकेश जयसवाल विनय वर्मा अवधेश आदि बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।