गोरखपुर । अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान में लोग बढ़-चढ़ कर अपना समर्पण दे रहे।।
इसी क्रम में इंजीनियर ज्योति भूषण राय जी ने एक लाख एक हजार रुपए की समर्पण राशि,सर्वजीत सिंह जी ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि,जनार्दन सिंह जी ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी को प्रदान की।।
वही परामर्श चिकित्सक डॉ0 एस एन केडिया जी ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि,राम जानकी चिकित्सालय के डॉ0 डी0 पी0 वर्मा जी ने इक्यावन हजार की समर्पण राशि,शल्यचिकित्सक डॉ0 राजीव अग्रवाल जी ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि विभाग संघचालक डॉ0 महेंद्र अग्रवाल व प्रान्त सह सेवा डॉ0 राजेश गुप्ता को प्रदान किया।।