Valentine Day 2021 : महिलाओं ने बचपन को किया याद
गोरखपुर । आज इनरव्हील क्लन ऑफ गेरवपुर होराइजन ने वेलेटाइन डे ' के उपलक्ष्य पर सदस्याओं की पिक्निक सहारा स्टेट में अपनी मेम्बर रितिका चौधरी के फार्म हाउस पर कि। जिसका कलर कोड लाल रखा गया था।
सदस्याओं और उनके बच्चों ने लजिज व्यंजनों और विभिन्न गेम्स का बहुत लुफ्त उठाया।
नेहा अग्रवाल ( प्रथम रही ) सौम्या मोदी ( द्वितीय ) गुंजन मित्तल तीसरे स्थान पर रही। जिन्होंने खेल पुरूस्कार जीता । पोग्राम का कुशलता से संचालन मोनी गोयल, रितिका चौधरी, अजनी लिलारिया और प्रिति गुप्ता ने किया।
प्रेसिडेट सोनिया गुप्ता ने बताया बहुत दिन बाद सदस्यों और उनके बच्चों को बाहर पिक्निक करके बहुत मजा आया। सब बहुत ही खुश थे।