लिविंस बैडमिंटन टूर्नामेंट का सदर सांसद ने किया उद्घाटन
गोरखपुर । लेविंस गोरखपुर डिस्टिक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन एकेडमी धरमपुर के स्थानीय ग्राउंड गोरखपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने चंद्र फाउंडर डायरेक्टर सेंट पॉल स्कूल के साथ फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया ।
यह प्रतियोगिता 10 वर्ष के उम्र से 19 वर्ष के उम्र के बालक बालिकाओं के लिए और मेंस एवं वेटरन्स के लिए भी आयोजित की गई है जो दिनांक 20 से 26 मार्च तक चलेंगी उद्घाटन के मौके पर रवि किशन सदर संसद गोरखपुर एवं निर्मला चंद्रा फाउंडर डायरेक्टर संत पॉल्स स्कूल के बीच एक मैच खेल कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । इस मौके पर शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
जिनमें गिरीश चंद्र डायरेक्टर सेंट पॉल स्कूल गोरखपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष मनकेश्वर नाथ पांडे अमरीश चंद्र प्रिंसिपल सेंट पॉल स्कूल, रेमी चंद्रा डायरेक्टर लेविन्स बैडमिंटन एकेडमी उपस्थित रहे ।
शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे यह प्रतियोगिता सेंट पॉल स्कूल के सौजन्य से आयोजित है।
जिसमें विजेतातो को 50,000 इनामी राशि दी जाएगी इस उद्घाटन मौके पर पूरा सेंट पाल एवं लेविन्स अकादमी परिवार उपस्थित था ।