नई दिल्ली । ग्रेपलिंग कमेटी आफ इंडिया अण्डर ऐजिस रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित एनुअल जनरल बॉडी बिल्डिंग मे बृजभूषण शरण सिंह सांसद अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ एवं आदरणीय श्री दिनेश कपुर चेयरमैन ग्रेपलिंग कमेटी आफ इंडिया तथा बृजनंदन शर्मा कन्वीनर एवं जगमिंदर पांचाल टेक्निकल डायरेक्टर ग्रेपलिंग कमेटी आफ इंडिया श्री विनोद शर्मा जी फाइनेंशियल डायरेक्टर ग्रेपलिंग कमेटी आफ इंडिया की गरीमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
गोरखपुर के संजय राय पहलवान को ग्रेपलिंग कमेटी आफ इंडिया के बहुत ही महत्वपूर्ण पद अनुशासन समिति का डायरेक्टर बनाया गया उनकी इस उपलब्धि पर चंद्र विजय सिंह क्रिडा अधीकारी यन ई आर , रोहित सिंह, देवेन्द्र यादव पहलवान, राधेश्याम चन्द, डॉ शेषमणि त्रिपाठी,अरबिंद कुमार सुमन , डॉ दुर्गेश पाल ,जनार्दन सिंह,समर बहादुर सिंह, अनिल राय, उमेश राय, हितेंद्र यादव, अरबिंद यादव, राघवेन्द्र शाही,संतोष राय, विजय कुमार राय,सुर्य नारायण मिश्रा, हरेंद्र प्रसाद शाही, राजबहादुर राय ,कोटेन्द्र पाण्डेय,सुरज मिश्रा पहलवान,अजय यादव, संतोष सिंह , रामदरश,ऋषिकेश, उमेश पाण्डेय रजनीश राय , आशीष राय दिनेश शरण पाण्डेय , सत्यांशु राय पहलवान आदि ने बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।