युवाओं द्वारा वितरित किया जा रहा भोजन पैकेट,
हेल्पलाइन से लिया जा सकता है सहयोग
गोरखपुर । गोरखपुर महानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के
कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर चलाए जा रहे सेवा कार्यों के क्रम में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों को भोजन पैकेट वितरित किया गया। मेडिकल कॉलेज व शहर के अन्य अस्पतालों में दूरदराज से आकर लोग अपना इलाज करा रहे हैं। लॉकडाउन होने के कारण तीमारदारों को भोजन आदि की समस्या हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें सुबह व शाम दोनो समय भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही ऐसे परिवारों को भी भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है, जो दैनिक मजदूर हैं और इस समय वें आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
इसके अतिरिक्त एबीवीपी गोरखपुर द्वारा लगातार चलाये जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान के तहत मध्य रात्रि में ईद के त्यौहार के पूर्व मुंशी प्रेमचंद पार्क के निकट स्थित ईदगाह को सेनेटाइज किया गया।
*महानगर मंत्री प्रभात राय* ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद "सेवा परमो धरमः" के भाव से कार्य करती हूं। जब जैसी परिस्थिति, उस अनुसार एबीवीपी अपने कार्य के स्वरूप को बदल कर किसी भी विकट परिस्थिति में सहायता हेतु खड़ी रहती है। कोरोना महामारी में भी कार्यकर्ता लगातार अस्पतालों में बेड दिलाना, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, भोजन पैकेट आदि उपलब्ध करा रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर 8382065635, 7355074453 व 8896928804 पर आने वाले फोन के अनुसार लोगों की सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि कोरोना महामारी पर विजय न मिल जाए।
इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री आकाश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवनीत शर्मा, प्रान्त सहमंत्री हर्षवर्धन सिंह, प्रांत कार्यालय मंत्री आदित्य गांधी, महानगर कार्यकारिणी सदस्य आलोक गुप्ता, नामश्वा व अन्य उपस्थित रहे।