सांसद रवि किशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर पीकू वार्ड का किया निरीक्षण
गोरखपुर। गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पिपरौलि और उनवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
उनवल स्वास्थ्य केंद्र को सांसद रवि किशन ने लिया गोद
निरीक्षण के दौरान सांसद ने केंद्रों पर बच्चो के लिए बने पीकू वार्ड, कोविड वार्ड वैक्सीनेशन ,साफ - सफाई और अन्य उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। सांसद ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की तैयारियां दुरुस्त है।किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी समय और कभी भी किसी भी मरीज को तुरंत उत्तम स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जाए । कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए केन्द्रो पर भीड़ न इक़ट्ठी होने दे।दो गज दूरी बनाए रखे।मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग किया जाए।
माननीय सांसद जी द्वारा पिपरौली सीएचसी का निरीक्षण किया गया उसके बाद मरवटिया बूथ अध्यक्ष स्वर्गीय बबलू सिंह उनके भाई श्री गुलाब सिंह जी के घर जाकर हाल-चाल लिए कस्बा संग्रामपुर वार्ड संख्या 3 सांसद जी द्वारा राशन वितरण का कार्य किया गया कस्बा संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल सांसद जी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया गया
जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला जी जिला कार्यालय मंत्री जनार्दन श्रीवास्तव रवि सिंह परमात्मा सिंह कालेसर प्रधान दिलीप यादव जी कस्बा संग्रामपुर के चेयरमैन श्री उमाशंकर निषाद जी एमएलसी पत्नी पूज्य महाराज जी के प्रतिनिधि अभिमन्यु तिवारी जी संतोष त्रिपाठी जी सभासद महेश दुबे सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह मनोनीत पार्षद शिवकुमार शाह जी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे