टीकाकरण कराने के बाद समाजसेवी सुनील जायसवाल ने जनमानस से की अपील
गोरखपुर में शुक्रवार को कूड़ाघाट स्थित एम्स स्वास्थ्य केंद्र पर 2:00 बजे के लगभग 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया । इस दौरान समाजसेवी व इंजीनियरिंग कॉलेज व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील जयसवाल ने कोवैक्सीन की दूसरे दोस्त लगवाकर जनमानस से टीकाकरण कराने की अपील की।
समाजसेवी सुनील जायसवाल ने टीकाकरण कराने के बाद राजनीतिक विरोधी पार्टियों के द्वारा वैक्सिंग को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को लेकर कहा कि वैक्सीन बेहद सुरक्षित है इसे हम लोगों को अवश्य लगवाना चाहिए अधिक मात्रा में लगवाना चाहिए। ताकि हम वैश्विक महामारी कोरोना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचा सके।