पुलिस ने दिखाई दरियादिली, पाइप लाइन में फंसे कुत्ते की जान बचाई
गोरखपुर । गोरखपुर में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है 5 फीट नीचे गड्ढे में गिरे जीव को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। दरियादिली दिखाने वाले पुलिसकर्मी आशीष और जनमानस राहुल के जन सहयोग से जीव की जान बचाई गई।
मामला गोरखपुर कैंट थाना अंतर्गत शास्त्री चौक प्रेस क्लब के पास का है जहां एक कुत्ता खेलते खेलते 5 फीट गहरे नाले में गिर गया । नाले के पास खड़े दूसरे कुत्ते को लगातार भोक्ता देख कैंट थाना सिपाही आशीष को इस बात पर संदेह हुआ तो उन्होंने जाकर देखा कि दूसरा कुत्ता नाले के अंदर गिरा हुआ है जो दिखाई नहीं दे रहा है पर अंदर से आवाज आ रही थी । उन्होंने अपने साथी की मदद से घंटों प्रयास कर उस जीव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसकी जान सुरक्षित बचा ली। जीव जैसे ही बाहर निकला छटपटाकर बहुत तेज से भागने लगा।