*ग्रामीणों ने कहा हमे विश्वास है जनप्रतिनिधि जरूर करेंगे उमा सिंह की मदद*
*पर्वतारोही उमा सिंह को अभी भी है जनप्रतिनिधियों से उम्मीद*
उनवल-खजनी थाना क्षेत्र के गोरसैरा गाँव निवासी उमा सिंह एक पर्वतारोही व साइकिलिस्ट है उनका सपना है कि वह इस बार 15 अगस्त के दिन अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर साइकिल से चढ़ाई कर भारतीय तिरंगा लहरा भारत की तरफ से अबतक पहले व्यक्ति का नाम गिनीज वर्ल्ड में दर्ज करा भारत के नाम का डंका बजा पूरे विश्व को यह बताना चाहता है कि अब भारत के लिए कुछ भी असम्भव नही उसको ऐसा कर पाने से सभी भरतीय को नाज होगा।पर उसके इस लक्ष्य को पाने में सबसे अधिक बाधा रुपये की है यह सब तभी सम्भव हो पायेगा जब उमा के पास 5 लाख 50 हजार होगा।जो एक किसान के बेटे के लिए बहुत बड़ी होती है इस नाते उसने अपने सपने को साकार करने के लिए वह शासन-प्रशासन को पूर्व में ही सूचित कर चुका है।समय नजदीक आते देख उमा और उसके लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,अपने क्षेत्र के सांसद रविकिशन,क्षेत्र के सहजनवा विधायक शीतल पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा आम-खास सभी के दरवाजे पर गुहार लगा चुके हैं पर अभी तक उसे उनलोगों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला है ।आज भी उमा और जनके लोगो को यह उम्मीद है कि उनके अगुवा इतने निष्ठुर नही हो सकते आखिर उन्हें भी अपने देश से प्यार है अगर किलिमंजारो पर भारतीय तिरंगा लहराएगा तो सांसद विधायक होने के नाते उनका भी सीना गर्व से ऊँचा होगा ।
उन लोगो के लिए यह रकम इनती बड़ी नही है कि वह दे ना सके स्थानीय लोग आज भी उमा को यही ढाढस दिला रहे है कि बाबू आप बस अपने लक्ष्य पर ध्यान दो देश के सम्मान की बात है हमारे जनप्रतिनिधि इतने निष्ठुर भी नही हो सकते वह जरूर मदत करेंगे।