एबीवीपी के महानगर समीक्षा योजना बैठक का हुआ आयोजन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय महानगर समीक्षा योजना बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। बैठक का उद्घाटन प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. विनय तिवारी, महानगर उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह, महानगर संगठन मंत्री आकाश व महानगर मंत्री प्रभात राय ने दीप प्रज्वलन कर किया।
चार सत्रों में चले इस बैठक में वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा उपरांत निम्न बिंदुओं पर योजना की गई। आगामी योजना करते हुए परिषद के 3 राष्ट्रीय कार्यक्रम 9 जुलाई- स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस, 6 दिसंबर- सामाजिक समरसता दिवस एवं 12 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 91 कॉलेजों में कार्यक्रम करने के साथ ही 19 नवंबर- रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर मिशन साहसी के तहत 45 विभिन्न कॉलेजों में जाकर 25,000 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना व उनमें से चयनित 7000 छात्राओं का सामूहिक आत्मरक्षा प्रदर्शन का कार्यक्रम, 1 जिला- 1 कार्यक्रम के तहत स्वयंसिद्ध-2022 का राष्ट्रीय कला मंच के अंतर्गत आयोजन जिसमें महानगर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के 5,000 विद्यार्थियों के बीच कला, साहित्य व खेल की कुल 23 प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराना, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारीगर्जना रैली व वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन, प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत 1500 विद्यार्थियों को सम्मानित करना, 23 जनवरी- सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर 160 यूनिट रक्तदान करना, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व विद्यालयों में शैक्षिक अव्यवस्थाओं, अनियमितताओं जैसे शुल्क की मनमानी को रोकने, शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता आदि को लेकर आंदोलन, सामाजिक अनुभूति के तहत कार्यकर्ताओ व विद्यार्थियों को 80 गांवों में भेज कर ग्रामीण परिवेश से परिचित कराना, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को 75 वार्डों में प्रमुख चौराहों पर ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रमों की योजना की गई।
संगठनात्मक योजना करते हुए इस वर्ष वर्तमान परिस्थिति की अनुकूलता के उपरांत 48,000 छात्र-छात्राओं की सदस्यता, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज सहित AIIMS, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में कुल 108 इकाई का गठन, विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 10 पूर्णकालिक विस्तारक निकालने की योजना, अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सक्रिय कार्यकर्ता बनाने हेतु कॉलेज इकाई व नगर इकाई जिला समिति की बैठकों को सुचारू रूप से चलाना। परिषद के विविध आयाम स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट, स्टूडेंट फॉर सेवा, मैडिविजन, एग्रीविजन, राष्ट्रीय कला मंच के तहत मेडिकल, कला, कृषि शिक्षा के विद्यार्थियों में परिषद के कार्य विस्तार करना, सेल्फी विद कैंपस अभियान के तहत 300 शैक्षणिक परिसरों तक पहुंचना एवं आगामी छात्रसंघ चुनाव हेतु भी योजना की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कार्यपद्धती तो निश्चित है किंतु उसके कार्य का स्वरूप समय व परिस्थिति अनुसार बदलता रहता है। छात्र संगठन होने के नाते शिक्षा के प्रत्येक मुद्दों को उठाना व उनके परिणाम तक पहुंचना तो एबीवीपी का अनिवार्य कार्य है किंतु इसके अतिरिक्त देश व समाज में प्रत्येक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देना एवं इसपर आने वाले संकट के समय में युवाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए सेवा करना भी विद्यार्थी परिषद के मूल में है, जोकि कोरोना काल में विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने भी सिद्ध किया है। बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. विनय तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक गतिविधि को करने से पूर्व अपनी योजना करता है तथा उस गतिविधि व कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद उसकी समीक्षा करता है एवं अपनी कमियों को चिन्हित करते हुए उचित योजना के साथ आगे बढ़ता है। यही कारण है कि विद्यार्थी परिषद निरंतर वर्ष 1948 से निरंतर आगे बढ़ते हुए आज देश के प्रत्येक कॉलेज केंपस तक पहुंच कर राष्ट्रवादी विचारधारा से विद्यार्थियों को जोड़ने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो गोरखपुर महानगर की जो आगामी वर्ष हेतु योजना बनी है, आशा है कि उस पर विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई खरी उतरेगी। बैठक का संचालन महानगर मंत्री प्रभात राय, आभार ज्ञापन ने डॉ. आशुतोष राय किया|
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री शिवानंद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवनीत शर्मा, प्रांत सह मंत्री हर्षवर्धन सिंह व सौरभ गौड़, प्रांत कार्यसमिति सदस्य, ऋषभ सिंह व निखिल गुप्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मुक्ता खरे व अरुण यादव, महानगर सहमंत्री अनुराग मिश्रा, प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख शक्ति सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, नगर विस्तारक शुभम दुबे, डॉ. स्नेहलता सिंह, नंदिता, सूरज चौहान, आलोक गुप्ता, मयंक राय, अमरेंद्र तिवारी, कौशलेंद्र नाथ तिवारी, शशांत दूबे आदि उपस्थित रहे।