गोरखपुर : जनपद गोरखपुर के लोकप्रिय ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने नरसिंहपुर, इलाहीबाग, जाफरा बाजार आदि शहरी इलाकों में जलजमाव की सूचना पर गुरुवार शाम को इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक विपिन सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दो टूक कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान उन्होंने पम्पिंग हाउस के सभी पम्पों का निरीक्षण किया और कहा जब तक जलजमाव पूर्णतः सम्माप्त न हो जाये पम्पिंग हाउस निरन्तर संचालित हो अगर इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरती गई तो किसी भी जिमेम्मदर अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होनें स्पष्ट रूप से कहा आम नागरिकों को कोई असुविधा न होने पाए इसका पूरा ख्याल रखें।
इस दौरान मुख्य रूप से कमलेश अग्रवाल, दीपू कसौधन, वैभव अग्रहरि, रूपेश मौर्या, राजेन्द्र कुशवाहा, सोनू विश्वकर्मा, अंगद कुशवाहा, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।