बकरी चराने को लेकर गांव के दबंग ने बुजुर्ग युवक को पीटा
गोरखपुर । बकरी चराने गए अधेड़ उम्र के बुजुर्ग युवक को जैनपुर टोला काजीपुर पूर्वी थाना गुलरिया के श्रीराम यादव ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसकी शिकायत बुजुर्ग युवक शिवरतन गुप्ता ने अपने स्थानीय थाना गुलरिया में तहरीर देकर की है।
बुजुर्ग युवक शिवरतन गुप्ता का कहना है कि मैं बकरी चलाता हूं कल भी बकरी चरा रहा था अचानक से श्रीराम यादव पुत्र अंबा यादव ने मुझ पर हमला कर दिया और मुझे बेवजह मारने लगे जबकि मैंने उनसे कहा कि आपके खेत में मेरी बकरी नहीं चल रही है फिर क्यों मार रहे हैं उसके बाद और गुस्सा हो गए और लाठी-डंडों से भी मुझे मारने लगे।