इंडसइंड बैंक द्वारा (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत बैंक अधिकारी श्री अभिषेक चटर्जी एवं विनय चन्द द्वारा 500 कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर ,मास्क,व कुछ फेसशील्ड , ग्लव्स, पी. पी. ई . किट एवं थर्मल स्कैनर , पल्स ऑक्सीमीटर वितरीत करा गया।
बैंक ने नगर आयुक्त का सादर आभार जताया कि उन्होंने कोरोना के तीसरी लहर के अंदेशों के अनुसार अपने निगम के कर्मचारियों की चिंता की और समुचित व्यस्था बैंक द्वारा करवायी।।
Social Plugin