एबीवीपी ने B.Ed. परीक्षा में हो रहे विलम्ब को लेकर कुलपति को सौपा ज्ञापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय में B.Ed.परीक्षा में हो रहे विलम्ब को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए एबीवीपी गोरखपुर महानगर मंत्री प्रभात राय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला एक अग्रणी छात्र संगठन है। विद्यार्थी समुदाय की समस्याओं को उठाकर समाधान तक पहुंचाना विद्यार्थी परिषद का मूल कार्य है।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में B.Ed.की प्रयोगात्मक व लिखित परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थी तनावग्रस्त व भयभीत हैं क्योंकि यह परीक्षा उनके आने वाले भविष्य को निर्धारित करेगी।
उन्होंने कहा कि B.Ed.की प्रयोगात्मक व लिखित परीक्षाओं को इसी सितम्बर माह में सम्पन्न करा लिया जाये, क्योकि आगामी अक्टूबर और नवम्बर माह में अधिकतम वैकेंसी आने के कारण यदि प्रयोगात्मक व लिखित परीक्षाएं सही समय पर नही आयोजित होती हैं तो छात्र भविष्य की परीक्षाओं से वंचित रह जायेंगे,और ऐसा होने से उनके भविष्य के साथ बहुत ही अन्याय होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्त सहमंत्री सौरभ गौड़, नगर विस्तारक शुभम दुबे, आलोक गुप्ता, आस्था, प्रियंका चौरसिया, आकृति विद्या ,सुयश पांडे ,रवि गोस्वामी ,चंद्रशेखर शुक्ला ,अभिषेक राय,युवराज सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।