स्वरोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गोरखपुर जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी एवं कोविड हेल्थ सेंटर अधिकारी सुनीता पटेल ने पिपराइच में हनुमान मंदिर के पास आदव्न सहज सेवा केंद्र का उद्घाटन किया साथ में सहज डिस्टिक मैनेजर संजय मौर्य, डिस्ट्रिक्ट सहज परम मित्र विशाल सिंह भी उपस्थित रहे।
जन सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की पहल पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को स्व रोजगार मुहैया कराया जा रहा है जिसके माध्यम से युवा घर बैठे रोजगार प्राप्त कर कमाई कर सकते हैं
इस अवसर पर ए डी ओ पंचायत पिपराइच, डॉ आनंद, एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी और कई संस्थाओं के अध्यक्ष तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पीपी मिश्रा, अमर राय, फिरोज खान, महेंद्र तिवारी ,सर्वेश त्रिपाठी, विकास मिश्रा, मनीषा, एवं शिक्षण संस्थान से शबनम अंसारी, कालिंदी त्रिपाठी, रंजना त्रिपाठी, तारा देवी, विनोद कुमार सिंह ,प्रतिभा त्रिपाठी, अभय, राम आनंद पटेल एवं बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।