भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डा० धर्मेन्द्र सिंह ने जिला इकाई अंतर्गत सभी सातों विधानसभा के प्रत्याशी गण से आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों पर चर्चा किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने विधानसभा वार मतगणना हेतु बने मतगणना अभिकर्ता को अपनी भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कहा चक्रवार मतगणना की सूची अपने पास नोट करना है और हर बार रिटर्निंग आफिसर से मतगणना का मिलान करते रहना है। समय से मतगणना स्थल पर पंहुच कर अपनी जिम्मेदारी का कुशल निर्वहन करते हुए सजग रहना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि जिले की सभी विधानसभाओं में मतगणना हेतु प्रत्याशी के साथ मतगणना अभिकर्ताओं के सभी पेपर वर्क पूर्ण कर जमा कर दिये गये हैं। 09 मार्च को प्रत्येक विधानसभा में कार्यशाला तय है सभी को आवश्यक जानकारी देते हुए सभी को समय से मतगणना स्थल तक पँहुचने की तैयारी को अंतिम रूप दी जायेगी।
युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के प्रति जनता के अटूट विश्वास से सबका अभूतपूर्व समर्थन मिला है। हम जिले की सभी सीटों को रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में एक बार फिर प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने जा रही है।
बैठक में जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, मंत्री व खजनी प्रत्याशी श्रीराम चौहान, कैम्पियरगंज विधायक/प्रत्याशी फतेहबहादुर सिंह, पिपराईच विधायक/प्रत्याशी महेन्द्र पाल सिंह, सहजनवा प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला, बासगाँव विधायक/प्रत्याशी डा०विमलेश पासवान, पूर्व मंत्री व चिल्लूपार प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी, चौरी चौरा प्रत्याशी ई० श्रवण निषाद, मनोज कुमार शुक्ल, जगदीश चौरसिया, सबल सिंह पालीवाल, घनश्याम मिश्रा, समरजीत पासवान, स्वतंत्र सिंह, के.एम.मझवार, इंद्रकुमार निगम आदि लोग थे।