#सुपर स्टार #रजनीकांत की गोद मे बैठा यह #बच्चा #तमिलनाडु मे #ईमानदारी की #मिसाल बन गया
#मोहम्मद_यासीन को 50 हजार ₹ सडक पर मिले वह सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचा और थानेदार को रकम देकर कहा,
यह रूपये मुझे मिले है जिसके भी हो ढूंढ़कर #लौटा दे, #थानेदार ने बच्चे की ईमानदारी देखकर यासीन से पूछा अपनी कोई #ख्वाहिश बताएं जिसको हम पूरा कर सके यासीन ने झट से रजनीकांत से मिलने की ख्वाहिश बताई उसको रजनी से मिलवाया गया और रजनीकांत ने बच्चे के माँ बाप से #वादा किया कि इस बच्चे की पढाई का पूरा #खर्चा वह उठाया करेंगे।
24tv यह अपील करता है कि हम सभी कोशिश करें कि मिलकर पूरे समाज को अच्छा बनाएं समाज में नफरत का जहर ना मिलने दे...
Social Plugin