*मां बेटी को गंभीर रुप से घायल कर; फराह चल रहे अव्युक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
गोरखपुर । गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दबंग अभियुक्त नरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रामहित सिंह निवासी ग्राम बेला काटा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर ने दुसरे पक्ष के घर में घुस कर वादनी को मारना पिटना। जिसमें वादनी के पुत्र विशाल सिंह व पति विनोद सिंह व पुत्री प्रिया को भी गाली गुप्ता देते हुये मारा पिटा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए व जान से मारने कि धमकी भी देने लगा। इस घटना में 1 महीने से फरार चल रहे। अभियुक्त को कल शाम पिपराइच थाना अंतर्गत संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में मामला पंजीकृत कर धारा 308 में किया गिरफ्तार।
मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोप में अभियुक्त की गिरफ्तारी मु0अ0स0 271/22 धारा 308/323/504/506/452भादवि थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त नरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रामहित सिंह निवासी ग्राम बेला काटा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को महुअवा खुर्द थाना पिपराइच गोरखपुर से दिनांक 27.07.2022 समय 02.20 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम एवं पता अभियुक्तगण*
नरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रामहित सिंह निवासी ग्राम बेला काटा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0स0 271/22 धारा 308/323/504/506/452 भादवि थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान ,दिनांक व समय –*
महुअवा खुर्द थाना पिपराइच गोरखपुर, दिनांक 27.07.2022 समय 02.20 बजे