*तिरंगा समिति ने प्रधान डाकघर के कुश्ती पहलवान को किया सम्मानित*
विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के सदस्यों के द्वारा गोरखपुर की धरती से प्रधान डाकघर में कार्यरत संजय राय पहलवान को कुश्ती के ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के अनुसासन समिति के निदेशक बनाए जाने पर सम्मानित किया।
विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के केंद्रीय संयोजक रघुवंश हिंदू के नेतृत्व में संगठन के केंद्रीय समिति के सदस्यों ने प्रधान डाकघर पर पहुंचकर श्री संजय राय पहलवान को दुसाला श्रीरामचरितमानस देख कर के उसके पश्चात माल्यार्पण करके सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघुवंश हिंदू ने कहा की गोरखपुर की यह पवित्र भूमि एक सामान्य परिवार से निकले अतंराष्ट्रीय पहलवान श्री संजय राय पहलवान ने भारत स्तर पर अपने परिवार तथा गोरखपुर का नाम रोशन किया है जो अपने आप में अद्वितीय है। यह देखने को मिल रहा है कि गोरखपुर की तरफ से लगातार भारत ही नहीं विश्व पटल पर कीर्तिमान स्थापित करने वाले लोगों को उत्पन्न कर रही है जिसमें संजय राय ने अपनी प्रतिभा के बल पर यह विशेष पद प्राप्त किया है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर श्री विनय कुमार वार्ष्णेय
ने कहा संजय राय पहलवान डाकघर डायमंड के रूप में है जो लगातार हीरे की चमक की तरफ खुद को प्रकाशित करते हुए वातावरण को भी प्रकाशित कर रहे हैं जिससे गोरखपुर के डाक विभाग का भी मान बढ़ा है।
सम्मानित करने वालों में डाक विभाग संगठन के संरक्षक राधेश्याम चंद, डॉ शोभित श्रीवास्तव, अभिषेक राय,अखिलेश सिंह, दीपक मल्ल ,सुरेश चंद त्रिपाठी, रमेश कुमार शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल राहुल राय, रामजीत यादव अरुण पांडेय, मनोज कुमार मिश्रा अनिल सिंह समेत लोग उपस्थित रहे ।