न्यू शॉप राजन इलेक्ट्रॉनिक्स का सदर सांसद रवि किशन ने किया उद्घाटन
गोरखपुर । बदलते भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की सीख देने वाले गोरखपुर के कूड़ाघाट स्थित निवासी हिंदू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष राजन के न्यू शॉप राजन इलेक्ट्रॉनिक्स की ओपनिंग सेरेमनी उद्घाटन समारोह के शुभ अवसर पर गोरखपुर के लोकप्रिय सदर सांसद व भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार रवि किशन मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करने पहुंचे।
राजन एक सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार व तरह तरह से सामाजिक सरोकार देने का कार्य करते रहते हैं। राजन इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन के क्षेत्र में लोगों की जरूरतों के अनुसार एक बेहतर बदलाव भी करना चाहते हैं। इस उपलब्धि मैं सहयोगी बने भारी मात्रा में पहुंचे जनप्रतिनिधि ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस दौरान गोरखपुर सहजनवा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला व हिंदू युवा वाहिनी की एक संगठित टीम भी मौके पर उपस्थित रहे।