सिद्धार्थनगर - सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर विद्याधर कुशवाहा को फटकार लगाते हुए बताया।
*पूर्व इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा की कार्यशैली से सबक लेने की नसीहत दिया,,।*
*हालांकि इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा का लगभग एक वर्ष पूर्व जनपद सिद्धार्थनगर से गोरखपुर तबादला हो चुका है*
*परंतु बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जनपदों में रणधीर कुमार मिश्रा ने अपनी कुशल कार्यशैली के बलबूते अपनी अलग पहचान बनाई है*
*जिसके कारण आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि तक रणधीर मिश्रा के मुरीद है*, कुछ इसी तरह का दृश्य तब देखने को मिला जब सांसद जगदंबिका पाल क्षेत्र में बाढ़ का दौरा कर रहे थे,!
पानी के बीच घुसकर सांसद और अन्य जिम्मेदार लोगों की मुसीबतों से रुबरु हो रहे थे ।
तो उसी समय प्रभारी निरीक्षक त्रिलोपुर विद्याधर कुशवाहा पानी से बचने के उद्देश्य से ट्रैक्टर पर आराम फरमाते मिले,, ।
जिस पर सांसद जगदंबिका पाल ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यदि इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा होते तो पानी में कूद गए होते,,,, बताते चले इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा त्रिलोकपुर में प्रभारी निरीक्षक के रूप में रह चुके है,,
सांसद ने न सिर्फ प्रभारी निरीक्षक त्रिलोपुर विद्याधर कुशवाहा को फटकार लगाई बल्कि इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा की कार्यशैली से सबक लेने तक की नसीहत दे डाली,,,
वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल।