नगर निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर घमासान मचा हुआ है अपने अपने वार्ड के मतदाता सूची को लेकर चित्र की प्रत्याशी और स्थानीय लोग आपत्तियां प्रत्याशी और वहां के निवासी दर्ज करा रहे हैं वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि संबंधित अधिकारी उनकी बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं और अपने मनमानी करने पर लगे हुए हैं इलाहीबाग वार्ड निवासी संदीप चौधरी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि हमारे इलाहीबाग वार्ड के 3500 मतदाताओं कुुछ समय पूर्व सपा गवर्नमेंट तिवारीपुर वार्ड में शामिल कर दिया गया था नगर निकाय के पुराने नक्शे के हिसाब से इलाहीबाग वार्ड में 3500 वोटरों नाम मतदाता सूची में परिवर्तित किया जाए जिससे जाति विशेष लोगों को लाभ मिलता रहा है विगत कुछ दिनों पूर्व हम लोगों ने गोरखपुर के मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत की थी जिस को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने एडीएम एफआर को जांच के लिए सौंपा था लेकिन मतदाता सूची को पुनः शामिल नहीं किया गया हमारी मांग है प्रेस वार्ता के माध्यम से कि 35 00 वोटरो को इलाहीबाग वार्ड में जोड़ा जाए।
मतदाता सूची को लेकर मचा घमासान, 3500 वोटर हुए इलाहीबाग वार्ड से बाहर
November 29, 2022
0
Tags