*आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए गोरखपुर के लाल संजय राय का उत्तर प्रदेश पोस्टल कुश्ती टीम में हुआ चयन*
गोरखपुर । गोरखपुर जनपद के प्रधान डाकघर में कार्यरत रेसलिंग चैंपियन संजय राय ने आज के डी सिंह बाबु स्टेडियम में संपन्न हुए चयन ट्रायल में संजय राय का चयन आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश पोस्टल कुश्ती टीम में 63 किलोग्राम भार वर्ग ग्रीकों रोमन स्टाईल में हुआ है इस से पहले भी निरंतर आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैंपियनशिप,आल इंडिया सिविल सर्विसेज, कुश्ती एवं ग्रेपलिंग कुश्ती में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर को गौरवान्वित करने का काम किया है । इन के इस सफलता पर पिता राजबहादुर राय भाई आशीष राय के साथ साथ चन्दन राय, जनार्दन सिंह,जै प्रकाश सिंह, राम नक्षत्र यादव, वी के राय, आर एस चन्द, ए के सिंह ,अभीन्दन सिंह,अमीत कुमार मिश्रा, दिलिप कुमार, आशुतोष दुबे,विजय कुमार,निरज गुप्ता, दिनेश शरण पांडेय,संतोष सिंह,अजय राय पार्षद,शिव सागर राय,प्रमोद राय, अमरेन्द्र राय ऐन्थम केयर, अरविन्द कुमार सुमन, संजय त्रिपाठी, लालजी प्रसाद, आदि ने बधाई दी एवं उज्वल भविष्य की कामना किया।