बस्ती-जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया है कि आईजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर 268 प्रकरणों को 31 जनवरी तक गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि सोमवार 30 जनवरी तक किसी भी अधिकारी के लागिंन पर कोई डिफाल्टर अवशेष ना रहे।
शिकायत अवशेष पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।
बैठक में सीडीओ डा.राजेश कुमार प्रजापति,एडीएम कमलेश चन्द्र,डीडीओ अजीत श्रीवास्तव,एसडीएम जी.के. झा.शैलेष दूबे,सावित्री देवी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती