नगर बाजार/बस्ती-नगर पुलिस ने संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए मार पीट के मामले मे पाँच लोगों के खिलाफ बलबा,मार पीट,जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगौडा निवासी शिवमूरत ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि पैत्रिक संपत्ति बंटवारे को लेकर राधेश्याम अपशब्द कह रहे थे जब हमने इसका विरोध किया तो शिवमूरत, रिंका,रागिनी पुत्री जवाहरलाल व इंद्रावती पत्नी जवाहरलाल एक राय होकर हाथ मे लाठी डंडे लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारने लगे।
बीच बचाव करने आए हमारे नाबालिग बच्चे व पत्नी को भी मार पीट कर घायल कर दिया।
इसी बीच राधेश्याम ने हमारे होंठ को दाँत से काटकर निकाल लिया और बाएं हाथ के अंगूठे को भी दाँत से काटकर घायल कर दिया। जिससे मैं बेहोश होकर गिर पड़ा।
थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पीडित शिवमूरत के तहरीर पर राधेश्याम,रिंका,रागिनी,इन्द्रावती व जवाहरलाल के खिलाफ मार पीट,बलबा,जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती