दुबौलिया/बस्ती- बस्ती जिले के विकासखंड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम मनिकरपुर में गोपियापार फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 551 कंबल का वितरण किया गया ।
गोपियापार फाउंडेशन ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती सीता यादव एवं चेयरमैन सुनील यादव ने कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
ट्रस्ट के चेयरमैन ने दुबौलिया विकासखंड के अंतर्गत अनेक ग्राम पंचायतों से आए गरीब एवं असहाय लोगों में कंबल वितरण किया और कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।
इसी तरह गरीब और असहाय लोगों की सेवा का क्रम हमेशा चलता रहेगा ।
गरीब एवं असहाय की सेवा करना हमारा मुख्य लक्ष्य - सुनील कुमार यादव
गोपियापार फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नवंबर माह में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर पर किया गया था।
जिसमें दुबौलिया ब्लाक के काफी गरीब और असहाय गरीब परिवारों की निःशुल्क जांच की गयी थी एवं निःशुल्क दवा दिया गया था ।
गोपियापार फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा गरीब और असहाय के प्रति किये गये सहायता के कार्यों की जिले में चर्चा चल रही है ।
कंबल पाकर गरीब और असहाय लोगों का चेहरा खिल गया और गोपियापार फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील यादव को गरीबों की सेवा करने के लिए दुबौलिया ब्लॉक के लोगों ने धन्यवाद दिया ।
कंबल वितरण में गोकुलपुर,भेलमापुर,रानीपुर दुर्वासा , भटपुरवा,सेमरा,नांदे कुआं,जोगीवीर,दरियौना,पकड़ी बरवंड,पकड़ी बरतावर,पूरेभूप,जमुआर पाण्डेय,वरसांव आदि गांव के बुजुर्ग महिला,पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित थे ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती