नगर बाजार/बस्ती-नगर पंचायत नगर बाजार में स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत नूरुल इस्लाम मकतब इस्लामियां में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रमों में सभी विद्यार्थियों ने “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” गीत और देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।
प्रबंधक अब्दुल कलाम ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को देश के विकास में काम आना चाहिए ताकि भारत देश का विकास हो सके।
स्कूल की प्रिंसिपल शमशुद्दीन निजामी ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक छात्र को देश का सम्मान करना चाहिए।
यदि किसी भी छात्र को रास्ते में झंडा दिखाई दे तो उसका सम्मान करें।
इस अवसर पर स्कूल के उप प्रबंधक डा० हबीबुल्लाह अंसारी,नेवाजिश अली,बरकत अली,मोहम्मद अहमद, शाबान अली,नूरानी,वरिष्ठ पत्रकार अफजाल अहमद, सहित अध्यापक मोहम्मद अकरम,सुहेल अहमद,सरवर आलम,मोहम्मद शकील,फैज़ मोहम्मद,फरहीन बनो,सबा बानो और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती