गोरखपुर/उत्तर प्रदेश-सुल्ताने हिंद हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का 811 उर्स मुबारक बड़े अदबो एहतेराम के साथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से नॉर्मल स्थित हजरत मुबारक खान शहीद रहमतुल्ला अलेह के आस्ताने पर काफी धूमधाम से मनाया गया।
ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलल्लाह नक्शा चादर दरगाह मुबारक खान शहीद रहमतुल्ला अलेह को पेश किया गया इस उर्स मुबारक के अजीब इंसान मौके पर इमामबाड़ा मतवाली आन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा हमारे लिए बे इंतेहा खुशी की बात है कि आज ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शरीक हैं।
ख्वाजा गरीब नवाज ने जब सरजमी हिंदुस्तान पर कदम रखा वह दौर अंधेरों का था उनके आगमन से हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में रोशनी भी बिखर गई ।
उन्होंने हिंदुस्तान के मुस्तकबिल के लिए और सभी लोगों के लिए दुआएं की और मुल्क तरक्की की ओर चल पड़ा इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा मजहबे इस्लामी का परचम लहराने लगा ।
इसी प्रख्यात शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज का हिंदुस्तान में कदम रखना देश में तरक्की व खुशहाली के दरवाजे खुल गए नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारों में फिजाओं में खुशबू की लहर गूंजने लगी ।
इस अवसर पर शकील चाही मोहम्मद अनीस एडवोकेट आकिब अंसारी हाजी जलालुद्दीन कादरी मुन्ना वारसी सैयद सावधान सैयद वसीम इकबाल मौजूद रहे।
रिपोर्टर-सेराज अहमद कुरैशी