बस्ती-जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा वस्ती जिले के नगर पंचायत नगर बाजार वार्ड नं. 14 चन्द्रशेखर आजाद नगर में असहाय बुर्जुग एवं विकलांग तथा विधवा लोगों को सर्दी से बचने के लिए लगभग 100,कम्बल बाँटा गया, कम्बल वितरण, का आयोजन समाजसेवी शाश्वत पांडेय ऊर्फ रितेश पांडेय, द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष नगर धर्मेन्द्र कुमार तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि उदयराज मेमोरियल हस्पिटल के संस्थापक नागेन्द्र बहादुर सिंह, कंबल वितरण के मौके पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया सराहनीय कदम |
कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।
लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं।
समाजसेवी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। महादलित टोलों में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा अभी तक कंबल वितरण नहीं करना व ना ही अलाव की व्यवस्था को देखते हुए इस तरह आयोजन शुरू किया। जो लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है। मौके पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस संस्था के निदेशक प्रतिमा पाठक सचिव टी०एन' द्विवेदी तथा गंगा प्रसाद पाण्डेय, अंकुर जयसवाल,राहुल,राज,मनीष राना,विरेन्द्र राज, अरुण पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल कुरैशी-बस्ती