बहादुरपुर/बस्ती- ब्लाक बहादुरपुर के ग्राम पंचायत बेईली सफाई कर्मी अपने कामों को अंजाम नहीं दे पा रहा है लोगों का कहना है कि कभी कभार आकर इधर-उधर सफाई कर देता और सही तरीके से अपना काम को अंजाम नहीं दे रहा है ।
आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा कब होगा ऐसे सफाई के खिलाफ कार्रवाई सरकार तो स्वच्छ भारत की बात करती हैं लेकिन ऐसा तो नहीं दिखाई पड़ रहा है ।
पूरी तरीके से नाले भी ब्लॉक में जिस में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है ।
लेकिन ऐसे सफाई करने के खिलाफ बाबा का बिलडोजर कब चलेगा जो सफाई कर्मी अपने काम को सही तरीके से अंजाम देगा ग्राम पंचायत बेली में कूड़े के अंबार लगा हुआ हैं ।
लेकिन सफाई कर्मी काम करने में पूरी तरीके से असमर्थ जब सफाई कर्मी से पूछा गया तो की आप 15 दिनो मे केवल एक बार ड्यूटी लगता है तो कोई जवाब नहीं मिलता है इस का मतलब की सफाई कर्मी अपने कामो को सही तरीके से अनजाम नहीं दे पा रहा है।
रिपोर्टर-हैदर अली खान-बहादुरपुर-बस्ती