नगर बाजार/बस्ती-अलखैर वेल्फेयर ट्रस्ट के सौजन्य से 172 मरीजों का निःशुल्क इलाज एवं 6 यूनिट रक्तदान बस्ती विकास खंड बहादुर के बिरऊ पुर मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत फैजाने रजा बिरऊ पुर बस्ती पर अलखैर वेल्फेयर ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैंप एवं रक्त दान का आयोजन बुधवार को 12 बजे से 3 बजे दिन में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि नासिर खान, संस्था के प्रबंधक मेराज अहमद खान, वसीम शेख मोहम्मद शमशाद हाफिज अजीम ने किया।
कैंप में सेवा ब्लड बैंक बस्ती व श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल बस्ती के डाक्टर फजलुद्दीन,मार्केटिंग मैनेजर अनिल चौधरी, डीआर एस आशुतोष चौधरी, एनम सरिता,आराधना ने लगभ 172 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया और दवाइयों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में निःशुल्क जाँच ब्लडप्रेशर शुगर आदि की गयी और 6 यूनिट रक्त दान हुआ।
कार्यक्रम में दिलशाद अहमद,डॉ सूरज,डाक्टर पवन, डाक्टर धर्मेश यादव,जहीरुद्दीन,निजामुद्दीन,मोहम्मद वसीम, बदरुद्दीन,अली असगर,मौलाना रिजवान, हाफिज गुलाम नबी आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती