नगर बाजार बस्ती-मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने विकास खण्ड बस्ती सदर की ग्राम पंचायत मरहा मे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सा समय निस्तारण करें।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने चौपाल मे शासन की मंशा के अनुरूप एक-एक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना |
उन्होंने यहाँ कराये गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया है |
सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई पात्र लाभार्थी जन कल्याणकारी योजना से बंचित न रह जाए |
कहा कि गाँव का सर्वे करवाया जाए यदि कोई पात्र लाभार्थी छूटा हुआ है तो उसका ऑनलाइन आवेदन करवाएं और समय रहते गुणवत्ता पूर्ण तरीके से उसका निस्तारण करें |
आयी हुई समस्याओं को उन्होंने समय से निस्तारित करने के आदेश दिए हैं |
इसके बाद उन्होंने कोई जल पुरा मे स्थित गोशाला का निरिक्षण किया |
मरहा मे स्थित प्राथमिक विद्यालय मे पहुँचे सी डी ओ ने कक्षा पाँच की छात्रा शौम्या से 14का पहाडा सुनाने को कहा जो उसने सुना दिया उसके बाद कक्षा पाँच की ही छात्रा आकृति से 14का पहाडा सुनाने को कहा उसने भी सुना दिया इस पर सी डी ओ ने बच्चों व प्रधानाध्यापिका मनोरमा सिंह को शाबासी दी।
विद्यालय प्रांगण मे स्थित क्यारियों व फूल पौधों का भी निरिक्षण किया।उन्होंने पंचायत भवन के प्रांगण मे स्थित पीपल,बरगद आदि पौधों को पानी दिया।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राम दुलार,ग्राम प्रधान लालता प्रसाद,प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव,ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश कुमार शुक्ला, एडीओ श्याम बिहारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती